H

पहले 4 चरणों में बीजेपी को मिलेंगी कितनी सीटें, पश्चिम बंगाल में अमित शाह का बड़ा दावा

By: Ramakant Shukla | Created At: 15 May 2024 09:14 AM


लोकसभा चुनाव में अब तक 4 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और पक्ष विपक्ष ने सीटों को लेकर अपने-अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं। ममता बनर्जी जहां पूरे देश में इंडिया ब्लॉक को 300 से ज्यादा सीटें दे रही हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी 4 चरणों तक बीजेपी कितनी सीट जीत रही है। इस बात का अनुमान लगाया है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव में अब तक 4 चरणों के मतदान संपन्न हो चुके हैं और पक्ष विपक्ष ने सीटों को लेकर अपने-अपने दावे करने शुरू कर दिए हैं। ममता बनर्जी जहां पूरे देश में इंडिया ब्लॉक को 300 से ज्यादा सीटें दे रही हैं। वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने भी 4 चरणों तक बीजेपी कितनी सीट जीत रही है। इस बात का अनुमान लगाया है। गृहमंत्री अमित शाह ने दावा किया है कि बीजेपी पहले 4 चरणों में ही 270 सीटें जीतेगी। शाह ने बनगांव की रैली में कहा कि अभी तक देश की 380 लोकसभा सीट पर चुनाव हो चुके हैं, उनमें से मोदी जी 270 सीट जीतेंगे. एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि बीजेपी सिर्फ 195 सीटें ही जीत पाएगी। इंडिया अलायंस 315 सीटें जीतेगा।

'सीएए को लागू होने से ममता बनर्जी नहीं रोक सकतीं'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी वोट बैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ होने देती हैं, लेकिन सीएए का विरोध कर रही हैं। शाह ने कहा कि ममता दीदी कभी भी सीएए लागू होने से नहीं रोक सकतीं, मामला केंद्र सरकार के अधीन है। शाह ने कहा कि ममता बनर्जी झूठ बोल रही हैं कि सीएए के तहत नागरिकता के लिए जो भी अर्जी करेगा उसे तकलीफ आएगी मतुआ समाज के लोगों को मैं आश्वस्त करने आया हूं कि किसी को कोई तकलीफ नहीं आएगी। नागरिकता भी मिलेगी और देश में सम्मान के साथ जी भी पाओगे।