सीएम ममता बनर्जी ने राकेश रोशन के बाद अब पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को अंतरिक्ष यात्री बता दिया।
सीएम ममता बनर्जी की एक बार फिर जुबान फिसली है। राकेश रोशन के बाद अब ममता बनर्जी ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी को अंतरिक्ष यात्री बता दिया। तृणमूल कांग्रेस यूथ विंग की रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, जब इंदिरा चंद्रमा पर पहुंचीं, तो उन्होंने राकेश से पूछा कि, चंद्रमा से भारत कैसा दिखता है? यहां आपको बता दें कि, इससे पहले 24 अगस्त को TMC प्रमुख ने एक बयान में अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की जगह राकेश रोशन का नाम लिया था।
राकेश वाले बयान पर ममता बनर्जी का जमकर मजाक उड़ाया गया था।
बॉलीबुड अभिनेता राकेश रोशन वाले बयान के बाद सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी का जमकर मजाक उड़ाया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वो ( ममता बनर्जी )कहती दिख रहीं थीं कि, मुझे याद है, जब राकेश रोशन चंद्रमा पर उतरे थे, तब पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे पूछा था कि, अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है?
राकेश शर्मा ने 1984 में सोवियत अंतरिक्ष यान ‘सोयुज टी-11’ में उड़ान भरी थी
आपको बता दें कि, भारतीय वायु सेना के पायलट विंग कमांडर राकेश शर्मा ने अप्रैल 1984 में सोवियत अंतरिक्ष यान ‘सोयुज टी-11’ में उड़ान भरी थी। इस उड़ान के साथ राकेश शर्मा अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने थे। पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और राकेश शर्मा के बीच बातचीत उस वक्त हुई थी, जब वे अंतरिक्ष यान पर सवार थे। इंदिरा गांधी ने राकेश शर्मा से पूछा कि, अंतरिक्ष से भारत कैसा दिखता है? तो शर्मा ने जवाब दिया था कि, सारे जहां से अच्छा, हिंदुस्तान हमारा।