H

मालवांचल में कांग्रेस का फोकस, राहुल गांधी रतलाम और बड़वानी में, तो प्रियंका वाड्रा धार में करेंगी सभा

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 May 2024 11:32 AM


विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मालवांचल में आदिवासियों का साथ मिला था। धार, खरगोन लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी वहीं रतलाम में बराबरी की स्थिति थी। इसे देखते हुए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम मालवांचल के लिए अधिक बनाए हैं।

bannerAds Img
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मालवांचल में आदिवासियों का साथ मिला था। धार, खरगोन लोकसभा चुनाव में जहां कांग्रेस ने बढ़त बनाई थी वहीं रतलाम में बराबरी की स्थिति थी। इसे देखते हुए पार्टी ने अपने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम मालवांचल के लिए अधिक बनाए हैं। राहुल गांधी का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। वे 6 मई को रतलाम लोकसभा के अंतर्गत आने वाले जोबट विधानसभा में जनसभा करेंगे। वहीं, 7 मई को खरगोन लोकसभा क्षेत्र के बड़वानी में कार्यक्रम होगा। प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा 10 मई को धार लोकसभा क्षेत्र में प्रस्तावित की गई है।

बदनावर में हुई थी सभा

दरअसल, इन तीनों लोकसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को आदिवासियों का समर्थन पांच माह पूर्व हुए विधानसभा के चुनाव में मिला था। धार और खरगोन में अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित चार-चार सीट कांग्रेस ने जीती थी तो रतलाम में तीन सीटें जीतकर भाजपा के बराबर खड़ी थी। यही कारण है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब मध्यप्रदेश आई थी तो एक मात्र बड़ी सभा धार लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बदनावर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई थी। इसके पहले भारत जोड़ो यात्रा में भी वे धार पहुंचे थे। यहां उन्होंने आदिवासी बनाम वनवासी और छठवीं अनुसूची का मुद्दा उठाया था। न्याय गारंटी में भी इसे शामिल किया गया है। वहीं, कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी विधानसभा चुनाव के प्रचार में धार के मोहनखेड़ा आईं थीं। पार्टी ने धार के गंधवानी से विधायक उमंग सिंघार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बनाकर भी आदिवासी हितैषी होने का संदेश देने का प्रयास किया।

13 मई को होना है मतदान

मालवांचल की सीटों पर चौथे चरण में 13 मई को मतदान होना है।