H

CG NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पखांजूर में आम सभा को किया सम्बोधित।

By: Shivani Hasti | Created At: 03 November 2023 06:36 PM


banner
CG NEWS : दोपहर 3 बजे हुआ सीएम भपेश बघेल की आम सभा। सैकड़ो की तादात में पहुँचे कांग्रेसी कार्यकर्त्ता पखांजूर की जनता को दिया भरोसा दुबारा सरकार बनाएंगे तो हर एक वादा पूरा करने की बात करते हुए कांग्रेस की ओर से घोषणा में स्वस्थ,मुफ़्त पढ़ाई ,बिजली फ्री के अलावा किसानो के लिए 2800 रूपय प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य में खरीदी और 20 कुंटल प्रति एकड़ धान खरीदी की बात की जा रही थी साथ में किए कई अनेक घोषणा जनता का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए की गई कई बातें वही बता दे की

भाजपा का घोषणा पत्र की खबर मंच तक पहुंची

भूपेश बघेल जब सभा को संबोधित कर रहे थे उसी बीच जब धान का समर्थन मूल्य 2800 रुपए प्रति क्विंटल और 20 क्विंटल प्रति एकड़ की बात कह रहे थे उसी समय भाजपा का घोषणा पत्र की खबर मंच तक पहुंची जिसमे 3100 रुपए समर्थन मूल्य 21 क्विंटल प्रति एकड़ के अलावा नगद भुगतान की बात सभी तक पहुंची जिसपर मुख्य मंत्री भूपेश बघेल द्वारा भाजपा पर निशाना साधते हुए मोदी सरकार को झूठा कहा। उसके बाद मीडिया वार्ता करते हुए मीडिया द्वारा पखांजूर को जिला बनाने की मांग को लेकर पूछा गया जिसपर किसी प्रकार की बात नहीं कही गई। ई.डी की कारवाही पर बात की जाने पर बिना कुछ कहे चले गए।

संवाददाता दिनेश नथानी कांकेर ब्यूरो

Read More: CG NEWS : धमतरी में हथियार दिखाकर खुलेआम धमकी देने वाले तीन गिरफ्तार....