कांग्रेस विधायक के वीडियो और खुद के आडियो वायरल होने पर बोली इमरती देवी
By: Richa Gupta | Created At: 02 September 2023 01:44 PM
देवी ने वायरल ऑडियो पर कहा कि वीडियो जिसका है, उससे पूछे। वायरल आडियो गलत है।

कांग्रेस विधायक के वीडियो और खुद के आडियो वायरल होने पर इमरती देवी ने अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि, जिसका वीडियो है उससे पूछे, वायरल आडियो गलत है। अगर मेरा हो तो थाने, एसपी और आईजी के पास जाए। हम दोनो अलग अलग पार्टी के है उसको फर्क पड़ेगा।
भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता एक है
टिकट पर इमरती देवी ने कहा कि, सर्वे में जिस नम्बर पर आएगा उस नम्बर पर लडूंगी चुनाव। नही मिली टिकट तो करूंगी पार्टी का काम।
सिंधिया के बैठकों में शामिल नहीं होने पर कहा, सिंधिया जी आते हैं हर बैठक में, भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता एक है। एक होकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे है।