H

CG NEWS : राधिका खेड़ा के प्रेसवार्ता के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान कहा - कौन दोषी है उनके साथ क्या करना ये पार्टी निर्णय करना है।

By: Shivani Hasti | Created At: 06 May 2024 07:16 AM


bannerAds Img
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी में अब नहीं रुक रहा अंतरकलह, राधिका ने जमकर बरसे कांग्रेस पर लगाए आरोप दो-तीन चीज उन्होंने कहा है, मैं राम भक्त हूं और पार्टी कार्यालय में अभद्रता हुई है मैंने आईसीसी ने इसको परीक्षण करने कहा है। मैंने जांच किया है और एआईसीसी को भेज दिया है,आज हमारे कंट्रोल रूम में हो या अन्य जगह महिलाए काम कर रही है। कांग्रेस में ऐसा कभी नहीं हो सकता है, राधिका खेड़ा और सुशील आनद के बीच छोटी मोटी बहस होते रहते थे पीसी के अधिकार को लेकर विवाद हुआ था यह सच है। रही बात राम मंदिर जाने की तो ये सही नही है,तो उससे किसी को कोई दिक्कत नही है। राधिका खेड़ा के बीजेपी में शामिल होने की संभावनाओं पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा उनका व्यक्तिगत निर्णय है शामिल होना न होना,अगर जो गलत है तो पार्टी करवाई करेगी। गुस्से में हैं तो आरोप लगा रही है,शराब के मामले में कुछ नही कहना है,

कौन दोषी है उनके साथ क्या करना ये पार्टी निर्णय करना है

भूपेश बघेल समेत अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राधिका खेड़ा के बात करने के विषय पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा,उन दोनो के बीच क्या बात हुई में नही कह पाऊंगा, अभी देखेंगे आगे जो भी पार्टी का निर्णय होगा।

Read More: CG NEWS : "कांग्रेस में कलेश" राधिका खेड़ा ने जमकर काटा बवाल कहा - माता कौशल्या के मायके में बेटी सुरक्षित नही