H

आज से संसद का बजट सत्र शुरू, 1 फरवरी को पेश होगा अनुपूरक बजट

By: Richa Gupta | Created At: 31 January 2024 05:02 AM


आज यानि 31 जनवरी से संसद सत्र शुरू होने जा रहा है। मोदी सरकार का ये अंतरिम बजट होगी क्योंकि इसके बाद लोकसभा चुनाव होना है।

bannerAds Img
आज यानि 31 जनवरी से संसद सत्र शुरू होने जा रहा है। मोदी सरकार का ये अंतरिम बजट होगी क्योंकि इसके बाद लोकसभा चुनाव होना है। आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू दोनों सदनों को संबोधित करेंगी। इसके बाद सत्र का आगाज होगा। बता दें ये बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा। इसके बाद कल 1 फरवरी को अनुपूरक बजट पटल पर रखा जाएगा। फिलहाल अंतरिम बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

नई सरकार के बाद पूर्ण बजट पेश होगा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेंगी। नई सरकार कार्यभार संभालने के बाद पूर्ण बजट पेश करेगी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कहा कि सीतारमण जम्मू-कश्मीर के लिए भी बजट पेश करेंगी,जहां राष्ट्रपति शासन है।

कांग्रेस उठाएगी ये मुद्दे

प्रह्लाद जोशी ने कहा कि 17वीं लोकसभा के 9 फरवरी को समाप्त होने वाले इस संक्षिप्त सत्र का मुख्य एजेंडा राष्ट्रपति का अभिभाषण, अंतरिम बजट की प्रस्तुति और राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा और इसका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जवाब दिया जाना है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में हुई सर्वदलीय बैठक के दौरान विपक्षी नेताओं ने कई मुद्दे उठाए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के. सुरेश ने कहा कि पार्टी सत्र के दौरान बेरोजगारी, महंगाई, कृषि संकट और जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर की स्थिति का मुद्दा उठाएगी।