H

4 जून को मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग, अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश

By: Richa Gupta | Created At: 29 May 2024 05:54 AM


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सबको मतगणना का इंतजार है। काउंटिग डे को लेकर चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है।

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के मतदान के बाद अब सबको मतगणना का इंतजार है। काउंटिग डे को लेकर चुनाव आयोग भी अपनी तैयारियों में जुटा हुआ है। आयोग के मुताबिक प्रदेश में पहला चुनाव परिणाम भिंड लोकसभा सीट से आएगा। जबकि, सबसे अंत में खजुराहो सीट के नतीजे घोषित होंगे। खास बात यह है कि खजुराहो सीट पर बीजेपी भले ही एकतरफा जीत मान कर चल रही हो, लेकिन यहां का रिजल्ट मतगणना पूरी होने के बाद ही आएगा। क्योंकि, खजुराहो सीट पर पन्ना जिले की पवई विधानसभा में सबसे ज्यादा 24 राउंड की काउंटिंग होगी। जबकि, भिंड में सबसे कम 11 राउंड की काउंटिंग सेवढ़ा विधानसभा पर होगी।

52 जिला मुख्यालयों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि प्रदेश में सभी 52 जिला मुख्यालयों पर स्ट्रॉन्ग रूम बनाए गए हैं। यहां 4 जून को वोटों की गिनती होगी। हर विधानसभा में मतगणना के लिए कम से कम 14 और अधिकतम 28 टेबल लगाई जाएंगी। सबसे ज्यादा टेबल बालाघाट लोकसभा के सिवनी, मंडला के केवलारी, लखनादौन और विदिशा लोकसभा के सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा में 28 टेबल लगेंगी। बाकी काउंटिंग सेंटर पर जरूरत के मुताबिक 14 से 26 टेबलें लगेंगी।

सबसे कम 11 राउंड में सेवड़ा में होगी काउंटिंग

4 जून को मतगणना की तैयारियों में जुटा निर्वाचन आयोग। जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों को व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने के निर्देश दिए है। स्ट्रांग रूम में लगाए जायेंगे कूलर पंखे और ठंडे पानी की होगी व्यवस्था। पावर बैकअप, एंबुलेंस, मेडिकल कीट और फायर ब्रिगेड भी होगा तैनात। 31 मई तक पूरा होगा मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण। सबसे ज्यादा 24 राउंड में पवई में होगी काउंटिंग। सबसे कम 11 राउंड में सेवड़ा में होगी काउंटिंग। सिवनी, केवलारी, लखनादौन और बुदनी में सबसे ज्यादा 28 टेबलें लगाई जाएगी।