Uber India ने लॉन्च किया ग्रुप राइड फीचर, अब 3 दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं राइड
By: payal trivedi | Created At: 23 August 2023 06:50 PM
उबर ऐप (Uber India) का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं। कंपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है।

Tech: उबर ऐप (Uber India) का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते हैं। कंपनी सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को पेश करता रहता है। उबर इंडिया ने एक नया फीचर पेश किया है जो आपकी यात्रा को और अधिक किफायती बना देगा। नए फीचर के मुताबिक यूजर्स अपने राइड को 3 दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। अब आप उबर ऐप में एक ग्रुप राइड सेट कर सकते हैं और अपने 3 दोस्तों के साथ राइड को शेयर कर सकते हैं।
उबर पर ग्रुप राइड ऐसे बुक करें
1.सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर अपडेटेड उबर ऐप खोलें
2.अब 'सर्विसेज' टैब चुनें और ग्रुप राइड पर टैप करें
3.ऐप फिर आपसे गंतव्य दर्ज करने के लिए कहेगा
4.एक बार हो जाने के बाद, यह आपको संकेत देगा सवारी के लिए दोस्तों को आमंत्रित करें
5.फिर ग्रुप राइड डिटेल के साथ आपके चयनित संपर्कों को एक लिंक भेजा जाएगा
6.इसके बाद, आपके दोस्तों को अपने संबंधित स्टॉप जोड़ने होंगे
7.फिर राइड के लिए एक ड्राइवर नियुक्त किया जाएगा और राइड शुरू हो जाएगी
कंपनी ने क्या कहा
उबर इंडिया (Uber India) के सेंट्रल ऑपरेशंस के निदेशक नितीश भूषण ने कहा कि ग्रुप राइड के साथ हम ग्राहकों को उन लोगों के साथ यात्रा करते समय अधिक बचत करने का विकल्प दे रहे हैं जिन्हें वे जानते हैं। सवार न केवल पैसे बचाते हैं और एक साथ शेयर गंतव्य पर पहुंचते हैं, बल्कि वे कम कारों में अधिक बट प्राप्त करके सड़क पर वाहनों को कम करने का अच्छा काम भी करते हैं।
बिना ऐप ओपन किए ले सकेंगे Uber Ride की जानकारी
अगर आप भी गूगल पिक्सल का इस्तेमाल करते हैं तो नए अपडेट की जानकारी (Uber India) आपको भी लेनी चाहिए। दरअसल गूगल अपने पिक्सल यूजर्स के लिए राइड शेयरिंग (Ride sharing) ऑप्शन पेश कर रहा है। गूगल पिक्सल के लिए लाया जा रहा नया फीचर यूजर्स को उनकी उबर राइड में मदद करेगा।इस फीचर की मदद से यूजर उबर राइड बुक करने पर आसानी से जान सकेगा की कैब कितनी देर में लोकेशन पर पहुंचेगी। फीचर का टोगल ऑन करने के बाद यूजर को कैब के ऐप पर अलग से बार-बार जाने की जरूरत नहीं होगी।