H

ED ने ममता बनर्जी के मंत्री मलिक को धन शोधन मामले में किया गिरफ्तार

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 27 October 2023 12:18 PM


ED ने मध्य कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट पर मंत्री मलिक के पैतृक आवास की भी तलाशी ली।

banner
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए कहा कि, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में कई करोड़ रुपये के कथित राशन वितरण घोटाला से संबंधित धन शोधन मामले में ममता कैबिनेट के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को गिरफ्तार कर लिया है।

ED ने मलिक को गिरफ्तार किया

उन्होंने बताया कि, मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक को 17 से 18 घंटे से अधिक की पूछताछ के बाद आज यानी की शुक्रवार तड़के धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलएल) के तहत गिरफ्तार किया गया। TMC नेता मलिक को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी।

मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं

बता दें कि, केंद्रीय एजेंसी ने गुरुवार को मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के परिसरों पर तलाशी शुरू की थी। ED ने मध्य कोलकाता में एमहर्स्ट स्ट्रीट पर उनके पैतृक आवास की भी तलाशी ली। कथित घोटाला सार्वजनिक वितरण प्रणाली और कोविड लॉकडाउन के दौरान खाद्यान्न वितरण में कथित अनियमितताओं से संबंधित है। गिरफ्तारी के बाद मलिक ने कहा कि, मैं बहुत बड़ी साजिश का शिकार हुआ हूं।