H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का सागर दौरा आज, बरोदिया में मृत दलित युवक के परिवार से करेगें मुलाकात

By: Richa Gupta | Created At: 30 August 2023 08:46 AM


पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सागर दौरे पर रहेंगे। वे बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचकर दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे।

banner
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज सागर दौरे पर रहेंगे। वे बरोदिया नौनागिर गांव पहुंचकर दलित हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अभिषेक गौर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह बुधवार सुबह 11 बजे भोपाल से रवाना होकर दोपहर 1 बजे राहतगढ़ पहुंचेंगे। वे झिला होते हुए बरोदिया नौनागिर आएंगे। गांव में रघुवीर अहिरवार के बेटे नितिन अहिरवार की हत्या पर शोक व्यक्त करेंगे। घटनाक्रम की पूरी जानकारी लेंगे।

मां को निर्वस्त्र कर पीटा

24 अगस्त की शाम बरोदिया नौनागिर में 18 साल के नितिन अहिरवार की हत्या कर दी गई थी। बेटे को बचाने पहुंची मां को निर्वस्त्र कर पीटा था। पुलिस इस केस में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। कांग्रेस दोषियों को बता रही बीजेपी के एक दिग्गज नेता का करीबी।

करीब 8 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया

दरअसल, सागर के बरोदिया नौनागिर गांव में गुरुवार की रात कुछ गुंडों ने नितिन अहिरवार उम्र 18 साल की मार-मार कर हत्या कर दी गई। इस मामले की घटना सामने आने के बाद ही पुलिस ने कार्रवाई करना शुरू कर दी। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी धरपकड़ करना शुरू कर दी गई। अब तक करीब 8 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है।