H

मध्यप्रदेश में तीसरे चरण की 9 सीटों पर वोटिंग 66 फीसदी से ज्यादा, जानें अपने सीट का हाल

By: Richa Gupta | Created At: 08 May 2024 05:09 AM


लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल के उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय EVM में कैद हो गया है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो चुकी है। इस दौरान मध्य प्रदेश की 9 सीट- मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल के उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय EVM में कैद हो गया है। प्रदेश में तीसरे चरण के दौरान शाम 6 बजे तक 66.05% वोटिंग हुई। देश में 7 चरणों में लोकसभा चुनाव होना है। सभी चरणों का रिजल्ट एक साथ 4 जून को जारी होगा।

सबसे कम वोटिंग 54.87% भिंड में

MP की 9 लोकसभा सीट मुरैना, भिंड, ग्वालियर, गुना, सागर, भोपाल, विदिशा, राजगढ़ और बैतूल में तीसरे चरण के दौरान 7 मई को वोटिंग हुई। इन सभी 9 सीटों पर 66.05% मतदान दर्ज किया गया है। सबसे ज्यादा वोटिंग राजगढ़ सीट पर 75.39% वोटिंग हुई है, जबकि सबसे कम वोटिंग 54.87% भिंड में हुई है।

इन जगहों का वोटिंग प्रतिशत

राजगढ़ में रिकॉर्ड मतदान मतदान, 75 फीसदी ज्यादा हुई वोटिंग

विदिशा में 74 फीसदी से अधिक हुई वोटिंग

भोपाल में 64 फीसदी से ज्यादा हुई वोटिंग

मुरैना में 58 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग

भिंड में लगभग 55 फीसदी हुआ वोट

ग्वालियर में 62 फीसदी के करीब वोटिंग

गुना में 72 फीसदी वोट पड़े

सागर में 65 प्रतिशत वोटिंग

बैतूल में 72 प्रतिशत से ज्याद वोटिंग

2019 और 2024 में इन 9 सीटों पर वोटिंग लगभग बराबर

2019 और 2024 में इन 9 सीटों पर वोटिंग लगभग बराबर। 2019 के मुकाबले लगभग आधा फीसदी कम डाउन हुई वोटिंग। विदिशा में 2019 के मुकाबले 2 प्रतिशत वोट ज्याद पड़े। राजगढ़ में 2019 के मुकाबले 1 फीसदी वोट ज्यादा हुए। ग्वालियर में भी 2019 के मुकाबले लगभग 2 फीसदी ज्यादा वोटिंग। जबकि भिंड में 2019 के मुकाबले आधा प्रतिशत ज्यादा वोटिंग हुई। बैतूल में 2019 के मुकाबले 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा वोट। जबकि भोपाल में 2019 के मुकाबले लगभग 1 प्रतिशत कम वोटिंग। मुरैना में 2019 के मुकाबले 3 फीसदी से ज्यादा वोटिंग में हुई गिरावट।

राजगढ़ लोकसभा सीट

राजगढ़ लोकसभा पर BJP के रोडमल नागर और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह के बीच मुकाबला है। वर्तमान में इस सीट से BJP के रोडमल नागर सांसद हैं।

गुना लोकसभा सीट

गुना लोकसभा सीट पर BJP ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ कांग्रेस ने यादवेंद्र राव को टिकट दिया है। वर्तमान में यहां से KP यादव सांसद हैं।