H

जानें कब आएगा Rajasthan Board Result? लोकसभा चुनाव के कारण करीब एक सप्ताह देरी से होगा जारी

By: payal trivedi | Created At: 05 May 2024 10:10 AM


राजस्थान का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं का रिजल्ट इस बार करीब एक सप्ताह देरी से जारी करेगा।

bannerAds Img
Jaipur: राजस्थान का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) 12वीं का रिजल्ट इस बार करीब (Rajasthan Board Result) एक सप्ताह देरी से जारी करेगा। परीक्षा के बीच लोकसभा चुनावों के आ जाने से इस बार सप्ताह भर की देरी होने की संभावना है। 10वीं का रिजल्ट पिछले साल की तरह जून के पहले सप्ताह में ही जारी होगा। इससे पहले 2023 में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 1 जून को आ गया था। वहीं 12वीं का साइंस का रिजल्ट 18 मई को आ गया था।

'रिजल्ट को लेकर प्रोसेस जारी है'

पिछले साल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट 50 दिन में और 12वीं साइंस का रिजल्ट 37 दिन बाद जारी कर दिया कर दिया गया था। इस बार भी सबसे पहले 12वीं साइंस-कॉमर्स का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। बोर्ड के सेक्रेटरी कैलाश चंद शर्मा ने कहा- रिजल्ट को लेकर प्रोसेस जारी है। जल्द ही घोषणा की जाएगी।

जानें इस बार कब जारी होगा रिजल्ट?

राजस्थान बोर्ड के 10वीं और 12वीं एग्जाम में 19 लाख (Rajasthan Board Result) से ज्यादा स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं। प्रदेश के 6,144 सेंटर्स पर सीनियर सेकेंडरी (बारहवीं) परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल तक और सेकेंडरी (दसवीं) की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च तक हुई थीं। बोर्ड के अनुसार, सीनियर सेकेंडरी का रिजल्ट 20 तक और सेकेंडरी का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है।