H

दमोह में अवैध उत्खनन के दौरान मिली मूर्तियां, लोगों ने शुरू की पूजा अर्चना

By: Sanjay Purohit | Created At: 14 May 2024 08:29 AM


दमोह जिले के बांदकपुर मे लंबे समय से तालाब में मोरम का अवैध उत्खनन चल रहा था

bannerAds Img
दमोह जिले के बांदकपुर मे लंबे समय से तालाब में मोरम का अवैध उत्खनन चल रहा था। रात्रि में अवैध उत्खनन के दौरान हिंदू देवी देवताओं की पुरातत्व मूर्तियां मिलने के बाद अवैध उत्खनन माफिया मौके से हुए फरार हो गया। सुबह जैसे ही ग्राम वासियों को मूर्तियां मिलने की खबर लगी तो आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। अवैध उत्खनन से मूर्तियां खंडित होने से जनता में आक्रोश का माहौल है।

दमोह का बांदकपुर टीला प्रसिद्ध तीर्थ स्थल के नाम से प्रसिद्ध है। यहां तालाब के पास अवैध उत्खनन का काम माफिया द्वारा चलाया जा रहा था। खुदाई के दौरान माता की मूर्तियां निकलने से माफिया घबरा गया और सब कुछ वहीं छोड़कर रात को ही भाग निकला। सुबह लोगों ने मूर्तियां देखी तो उत्खनन की जगह पर पूजा पाठ शुरु कर दिया।