H

BJP के नवनिर्वाचित सांसदों को हाईकमान ने बुलाया दिल्ली, रवाना हुए माननीय

By: Richa Gupta | Created At: 06 June 2024 04:22 AM


लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। एक तरफा जीत के बाद प्रत्याशियों से लेकर चुनाव का दायित्व संभालने वाले दिग्गजों में खुशी की लहर है।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 में मध्य प्रदेश में बीजेपी ने कांग्रेस को चारों खाने चित कर दिया है। एक तरफा जीत के बाद प्रत्याशियों से लेकर चुनाव का दायित्व संभालने वाले दिग्गजों में खुशी की लहर है। इस बीच हाईकमान ने अपने नवनिर्वाचित सांसदों को दिल्ली बुलाया है। सभी 29 नेताओं को आज शाम तक पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली से बुलावा आने के बाद आधे लोग कल शाम ही फ्लाइट से रवाना हो गए हैं। वहीं कुछ लोग आज रवाना होने वाले हैं।

कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में कल 4 जून को मतगणना हुई थी जिसके साथ लोकतंत्र का महापर्व समाप्त हो गया था। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने 29-0 से क्लीन स्वीप कर कांग्रेस का सूपड़ा साफ़ कर दिया। एक मात्र कांग्रेस की सीट छिंदवाड़ा जहां पर कमलनाथ की तूती बोलती थी, उस किले को भी भेद कर उस पर कब्ज़ा कर लिया था।