H

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की शर्मनाक हार, आयरलैंड ने चटाई धूल

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 May 2024 06:50 AM


सईम अयूब ने 29 गेंदों में 45 रन बनाए वही बाबर आजम ने 43 गेंदों में 57 रनों का योगदान दिया। अंत में इफ़्तिख़ार अहमद ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली।

bannerAds Img
T20 world cup 2024 से पहले पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ गया है। पाकिस्तान टीम को शुक्रवार को डबलिन में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में आयरलैंड के खिलाफ 5 विकेट से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी।

आयरलैंड ने पाकिस्तान को चटाई धूल

पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस हारकर पहले T20I क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट पर 182 रन का स्कोर बनाया, लेकिन आयरलैंड के बल्लेबाजों ने एक गेंद शेष रहते 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही आयरलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

सईम अयूब और बाबर आजम ने पारी को संभाला

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने दूसरे ही ओवर में मोहम्मद रिजवान(1) का विकेट गवां दिया। वहीं युवा बल्लेबाज सईम अयूब और कप्तान बाबर आजम ने दूसरे विकेट लिए 85 रनों की साझेदारी करके टीम को संकट से बाहर निकाला। इस दौरान सईम अयूब ने सिर्फ 29 गेंदों में 45 रन बनाए वही बाबर आजम ने 43 गेंदों में 57 रनों का योगदान दिया। अंत में इफ़्तिख़ार अहमद ने 15 गेंदों में नाबाद 37 रनों की पारी खेली।

एंड्रू बिलबर्नी ने खेली मैच विनिंग पारी

बाबर एंड कंपनी से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और टीम ने 27 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज एंड्रू बिलबर्नी ने 77 रनों की मैच विनिंग पारी खेलकर पाकिस्तान के गेंदबाजों की पोल खोल दी। आयरलैंड को जीत के लिए आखिरी ओवर में 11 रन बनाने थे और उन्होंने इसे एक गेंद बाकी रहते चेज कर लिया।