3 दिसंबर को जनता जो तय करेगी वो हमें मंजूर है - कमलनाथ
By: Richa Gupta | Created At: 18 November 2023 01:38 PM
कमलनाथ आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान पीसीसी चीफ का बयान सामने आया।

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ आज अपना 77वां जन्मदिन मना रहे हैं। कमलनाथ के जन्मदिन को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। अलग-अलग जगहों पर कार्यकर्ता कमलनाथ का जन्मदिन मना रहे हैं। इसी बीच कमलनाथ आज सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अपना जन्मदिन मनाया। इस दौरान पीसीसी चीफ का बयान सामने आया।
कमलनाथ ने एक्शन के संकेत दिए
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बयान में कहा कि 3 तारीख को जनता जो तय करेगी वो हमें मंजूर है। वोटिंग परसेंट कितना भी हो कोई मतलब नहीं है। सभी उम्मीदवारों से रिपोर्ट मंगवा रहा हूं। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में शराब पैसे और अधिकारियों का बहुत उपयोग हुआ है। साथ ही जिन अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है, उन पर सरकार बनने के बाद कमलनाथ ने एक्शन के संकेत दिए हैं।
3 दिसंबर को वोटों की गिनती
बता दें कि कल यानि 17 नवंबर को मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों के लिए मतदान हुआ। प्रदेश में एक फेज में वोटिंग हुई। 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाताओं ने इस चुनाव में वोट किया। 3 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी।
मतदान का रिकॉर्ड टूटा
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान शुक्रवार को हो गया है। विधानसभा चुनावो में आज हुए मतदान में पिछले 2018 के विधानसभा चुनावो के मतदान का रिकॉर्ड टूटा आज मप्र में बंपर मतदान हुआ। अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार मप्र में सभी 230 विधानसभा सीटो में कुल 76 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है । जबकि पिछले 2018 के चुनावो में सभी 230 विधानसभा चुनावो में कुल 75.63 फीसदी मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 90 फीसदी मतदान प्रदेश की रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा में हुआ है वहीं आदिवासी बाहुल्य बालाघाट जिले की सभी विधानसभाओं में 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा में 84 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। इन तीनो विधानसभाओं में दोपहर 3 बजे तक ही मतदान हुआ था।