H

आदित्य ठाकरे ने दी JDU और TDP को अहम सलाह, बोले - नहीं तो बीजेपी आपकी पार्टी को तोड़ेगी

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 11 June 2024 06:34 AM


आदित्य ठाकरे ने कहा कि, बिहार हो या आंध्र प्रदेश जो स्पेशल पैकेज का वादा किया गया होगा वह पहले ही ले लें, नहीं तो एक बार सरकार बनती है तो बीजेपी कुछ नहीं देती।

bannerAds Img
नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के पीएम बन चुके है। देश की 18वीं लोकसभा का गठन हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में अलग-अलग मंत्रालय की जिस तरह से जिम्मेदारी बीजेपी और एनडीए में शामिल राजनीतिक दलों के सांसदों को दी है, इस पर विपक्ष का हमला जारी है। इसी क्रम में शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए JDU और TDP को अहम सलाह दे डाली।

बीजेपी आपकी पार्टी को तोड़ेगी

शिवसेना (UBT) विधायक आदित्य ठाकरे ने कहा कि, मैं उन पर (एकनाथ शिंदे) ज्यादा बात नहीं करता। इसके अलावा उन्होंने JDU-TDP को सलाह देते हुए कहा है कि, सबसे ज्यादा अहम बात ये है कि, अगर JDU और TDP को खुद को और अपनी पार्टी को बचाना हो तो वे लोकसभा स्पीकर का पद अपने पास रखें, नहीं तो बीजेपी आपकी पार्टी को तोड़ेगी।

जो बातें मैं कह रहा हूं वो अनुभव के आधार पर है

पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने अपने बयान में आगे कहा कि, बिहार हो या आंध्र प्रदेश जो स्पेशल पैकेज का वादा किया गया होगा वह पहले ही ले लें, नहीं तो एक बार सरकार बनती है तो भारतीय जनता पार्टी कुछ नहीं देती। ये सारी जो बातें मैं कह रहा हूं वो अनुभव के आधार पर है।