H

Delhi में दोपहर 12 बजे ओझल हो गया India Gate, स्मॉग बना रहे बदतर हालात, राय ने बनाया एक्शन प्लान

By: payal trivedi | Created At: 26 October 2023 02:56 PM


दशहरे के बाद से दिल्ली की हवा खराब होने लगी है। दशहरे के अगले दिन ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 2020 के बाद सबसे खराब रहा। वहीं गुरुवार को दोपहर 12 बजे स्मॉग के चलते ऐसे हालात बने कि इंडिया गेट ही ओझल हो गया।

banner
New Delhi: दशहरे के बाद से दिल्ली की हवा खराब होने लगी है। दशहरे के अगले दिन ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर 2020 के बाद सबसे खराब रहा। वहीं गुरुवार को दोपहर 12 बजे स्मॉग के चलते ऐसे हालात बने कि इंडिया गेट ही ओझल हो गया।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बनाया एक्शन प्लान

दिल्ली की आबोहवा काफी प्रदूषित हो गई है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से एयर क्वालिटी इंडेक्स का ग्राफ लगातार गिरता जा रहा है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सरकार और प्रशासन ने भी कमर कस ली है। राजधानी में प्रदूषण कम करने के लिए एक बैठक की गई है, जिसमें पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने 28 डिपार्टमेंट के लोगों के साथ प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए एक प्लान तैयार किया है।

क्या है विंटर एक्शन प्लान?

- राय ने बैठक करने के बाद बताया कि सरकार ने धूल प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए शामक पाउडर का इस्तेमाल करने का फैसला कर लिया है। विंटर एक्शन प्लान के तहत अधिकारियों द्वारा दिल्ली के तमाम इलाकों का निरिक्षण किया जाएगा।

- इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक को 95 चिन्हित चौराहों पर भीड़ कम करने के दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं। ऐसा करने से गाड़ियों से निकलने वाले प्रदूषण को कम किया जा सकेगा।

- प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) और दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की फ्रीक्वेंसी यानि सेवाएं बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।

- इसके लिए डीजल जनरेटर का इस्तेमाल करने पर भी रोक लगाई गई है।