H

चिराग पासवान बोले - हम बिना किसी शर्त के अपना समर्थन पीएम मोदी को देंगे

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 June 2024 07:44 AM


समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत की है।

bannerAds Img
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी पार्टी के प्रदर्शन से गदगद हैं। बता दें कि, बिहार में लोकसभा की पांच में से पांच सीट पर उनकी पार्टी ने जीत दर्ज की है। इतना ही नहीं वैशाली सीट को छोड़कर शेष सभी चार सीटों पर उनकी पार्टी के उम्मीदवार एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है।

हम पीएम मोदी के साथ - चिराग पासवान

समस्तीपुर से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की उम्मीदवार शांभवी चौधरी ने सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत की है, 100 प्रतिशत जीत को लेकर चिराग पासवान ने साफ तौर पर कह दिया है कि, यह जनता का प्यार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशिर्वाद है। कैबिनेट मंत्री बनने के सवाल पर पासवान ने कहा कि, उनकी पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किसी तरह की मांग नहीं करने जा रही है। इसके साथ ही चिराग ने आगे साफ-साफ कहा कि, हम बिना किसी शर्त के अपना समर्थन पीएम मोदी को देंगे।

लोजपा (रामविलास) ने सभी सीटों पर जीत का गाड़ा झंडा

लोजपा (रामविलास) ने बिहार में लोकसभा की पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे। हाजीपुर, वैशाली, जमुई ,खगड़िया और समस्तीपुर सीट से चुनाव के मैदान में जितने प्रत्याशी खड़े हुए सभी जीत गये हैं। बता दें कि, हाजीपुर से खुद चिराग पासवान चुनाव के मैदान में उतरे और जीत हासिल की। चिराग पासवान ने राजद के शिवचंद्र राम को हराया। वहीं समस्तीपुर से बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी ने बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे और कांग्रेस के सन्नी हजारी को हरा दिया है।