MP NEWS: रतलाम में ग्रामीणों ने बारिश के लिए अपनाया "अजीबो गरीब टोटका", सरपंच को गधे पर बैठाकर घुमाया
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 04 September 2023 12:49 PM
जिले में अच्छी बारिश के लिए ग्रामीणों ने गांव के सरपंच लक्ष्मण मईडा को गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया।

MP NEWS: मध्य प्रदेश में अगस्त महीने में हुई अल्प वर्षा से राज्य में सूखे के हालात बन गए हैं। सूबे में 45 जिले ऐसे हैं, जहां बारिश न होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। सूखे और फसलों की स्थिति को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान भी चिंता में हैं। अब इस स्थिति से निपटने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भगवान महाकाल की शरण में जाने का फैसला कर लिया है। सीएम शिवराज जलवृष्टि की कामना के लिए उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में महारूद्र अनुष्ठान किया है।
ग्रामीणों ने अच्छी बारिश के लिए अजीबो गरीब टोटका अपनाया
वहीं एमपी के रतलाम जिले के ग्राम पलसोड़ा में ग्रामीणों ने अच्छी बारिश के लिए अजीबो गरीब टोटका अपनाया है। मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने गांव के सरपंच लक्ष्मण मईडा को गधे पर उल्टा बैठाकर पूरे गांव में घुमाया गया। बता दें कि, इसके लिए बकायदा ढोल-ढमाके से लोग पूरे गांव में निकले। गांव वालों ने पहले गांव में मेढ़क-मेढ़की की यात्रा भी निकाल कर पूजा-अर्चना की है। गांव वालों के द्वारा पानी के देवता माने जाने वाले भगवान इंद्र से अच्छी बारिश की कामना की गई।
बारिश के लिए मंदिर-मजारों में की गई प्रार्थना
सीहोर में भी बारिश का सिलसिला बीते कुछ दिनों से थम सा गया है। बारिश न होने के कारण किसानों की फसलों पर खतरा मंडरा रहा है। कई तालाब और नदियां अभी पूरी तरह से नहीं भराए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, बारिश को लेकर अब सीहोर जिले में पूजा -पाठ प्रार्थनाओं के साथ दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। अच्छी बारिश की कामना के लिए किसानों द्वारा हनुमान मंदिर में भी जल चढ़ाया गया है, वहीं मजार पर भी चादर चढ़ाकर दुआ मांगी गई है।
कई जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई है - मौसम विभाग
मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में अगले कुछ दिनों में कई इलाकों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। इसके बाद अगले एक से दो दिनों में पूर्वी मध्यप्रदेश में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ने के आसार है। आपको बता दें कि, मानसून विदाई की कगार पर है लेकिन, प्रदेश में अभी कर औसत से कम बारिश हुई है। वहीं कई जिलों में सामान्य से भी कम बारिश हुई है।