H

भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित होगा बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ, आज होगा महाकुंभ के कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन

By: Richa Gupta | Created At: 07 September 2023 06:00 AM


पीएम मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। महाकुंभ में करीब 10 लाख कार्यकताओं के शामिल होने की संभावना है। इसी कड़ी में आज बीजेपी नेता महाकुंभ के कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन करेंगे।

bannerAds Img
कार्यकर्ता महाकुंभ के द्वारा चुनाव से पहले बीजेपी का बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा। प्रधानमंत्री मोदी 10 लाख कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। 25 सितंबर को भोपाल के जम्बूरी मैदान में बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ होगा। पीएम मोदी कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित करेंगे। महाकुंभ में करीब 10 लाख कार्यकताओं के शामिल होने की संभावना है। इसी कड़ी में आज बीजेपी नेता महाकुंभ के कार्यक्रम स्थल का भूमि पूजन करेंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भूमिपूजन करेंगे। प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा सहित पार्टी के नेता मौजूद रहेंगे। दोपहर 12:30 बजे कार्यकर्ता महाकुंभ स्थल का भूमि पूजन होगा।

पीएम मोदी का सितंबर महीने में दूसरा मध्य प्रदेश दौरा

इस साल के अंत में मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की सत्ता अपने पास ही रखना चाहती है। यही कारण है कि दिग्गजों के दौरे लगातार जारी है। इसी कड़ी में पीएम मोदी का सितंबर महीने में दूसरा मध्य प्रदेश दौरा 25 सितंबर को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री 25 सितंबर को राजधानी भोपाल आएंगे। बता दें 25 सितंबर को भारतीय जनता पार्टी राजधानी भोपाल में कार्यकर्ताओं का महाकुंभ (सम्मेलन) आयोजित करने जा रही है। इस सम्मेलन में बीजेपी ने 10 लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य रखा है। इन कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाएगा।

Read More: भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ पर एमपी कांग्रेस निकालेगी पदयात्रा