H

पीएम मोदी के इस्तीफे की उठी मांग, मुश्किल हुआ सच होना 'अब की बार 400 पार' का नारा

By: Sanjay Purohit | Created At: 04 June 2024 09:02 AM


कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इस चुनाव का यह संदेश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव 2024 के रुझान सामने आने के बाद बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आती दिख रही है, लेकिन वोट शेयर में नुकसान होता दिखा। इंडिया गठबंधन रुझानों में 230 सीटों पर आगे हैं। ऐसे में साफ दिख रहा है कि बीजेपी का 400 का नारा पूरा नहीं होगा। इसी बीच विपक्ष ने पीएम मोदी से इस्तीफे की मांग उठाना शुरू कर दी।

दरअसल, कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि इस चुनाव का यह संदेश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दें। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि लोकसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों से स्पष्ट हो गया है कि ‘निवर्तमान प्रधानमंत्री' अब भूतपूर्व होने जा रहे हैं।