ग्वालियर - G-20 की बैठक को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। बीजेपी नेता ने कहा कि, G-20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है और भारत विश्व में एक नक्षत्र के रूप में उभर रहा है। हर देश का नेतृत्व उत्सुकता से इस जी 20 का कार्यक्रम जो 8,9 और 10 तारीख को दिल्ली में होगा उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं।
G-20 एक नया कीर्तिमान पूर्ण रूप से हासिल करेगा
बीजेपी नेता सिंधिया ने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि, ये G-20 एक नया कीर्तिमान पूर्ण रूप से हासिल करेगा, G-20 कई देशों में आयोजित की गई हैं और एक नया रुख पिछले 2-3 सालों में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि, G-20 की पहले इंडोनेशिया ने अध्यक्षता की। इस बार भारत कर रहा है और अगला G-20 ब्राजील में आयोजित किया जाएगा। जो एक नया नेतृत्व जो विश्व में उभर रहा है। वो दक्षिण से उभर रहा है। इंडोनेशिया, भारत और ब्राज़ील के रूप में ये भी बहुत महत्त्वपूर्ण प्रमाण है।
पूरे देश में हम कीर्तिमान स्थापित करें
उन्होंने कहा कि, जिस तरीके से भारत ने दक्षिण विश्व का नेतृत्व ग्लोबल साउथ का नेतृत्व किया है और मुझे पूरा विश्वास है कि, हमारा G-20 एक नया कीर्तिमान हासिल करेगा। वहीं निर्माणाधीन भव्य ग्वालियर एयरपोर्ट को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि, मेरी कोशिश है कि, पूरे देश में हम कीर्तिमान स्थापित करें। अमृत काल के वर्ष में हम लोग गुजर रहे हैं। कभी भी देश में एक एयरपोर्ट दो साल से कम समय में नहीं बना है। मेरी कोशिश है कि, मैं सफल होऊंगा या नहीं ये तो समय ही बताएगा। मेरी कोशिश है कि, ग्वालियर का भव्य एयरपोर्ट हो। मेरी कोशिश है कि, दिसम्बर के अंत तक या जनवरी में इसका उद्घाटन हम करेंगे। शायद मध्य प्रदेश या देश में 15 महीनों में इतना भव्य एयरपोर्ट पहले कभी ना बना हो। हमारी कोशिश है कि, ग्वालियर में वह कीर्तिमान हम लोग हासिल करेंगे।
Read More: MP में कांग्रेस की सरकार बनते ही शुरु होगी "गृह लक्ष्मी योजना" - दिग्विजय सिंह