मध्य प्रदेश में लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा चल रही थी। एक बार फिर से मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें देखी जा रही है। इसी अटकलों के बीच कल देर शाम सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से राजभवन जा कर मुलाकात की थी।
बीजेपी की जमीन खिसक गई
वहीं अब मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलें तेज होने पर कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि, विंध्य और महाकौशल के क्षेत्र में बीजेपी की जमीन खिसक गई है। उसको संभालने की कोशिश कर रही है, लेकिन बहुत देर हो गई है।
अब कमलनाथ का समय है
कांग्रेस नेता ने आगे पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, विंध्य और महाकौशल के साथ पूरे राज्य में बीजेपी का समय खत्म हो गया है। अब कमलनाथ का समय है। उन्होंने अपनी बीत पर जोर देते हुए कहा कि, इस बार 114 नहीं 174 से अधिक सीट पीसीसी चीफ कमलनाथ के नेतृत्व में आएगी और कमलनाथ की सरकार बनेगी। आपको बता दें कि, राज्य में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है,जिसे लेकर बीजेपी-कांग्रेस के नेताओं के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिल रही हैं।
Read More: मध्य प्रदेश में शुरू हुई प्याज पर सिसायत, कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना...