MP के गृहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड पाठ को बताया मोदी के आने के बाद का बदलाव
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 01 September 2023 12:57 PM
MP के गृहमंत्री नरोत्तम ने कहा - ममता बनर्जी ने तिलकधारियों का खून बहाया है, ऐसे में उन्हें तिलक लगाने में तो दिक्कत आएगी ही।

भोपाल - मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम एवं टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी के तिलक न लगवाने पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कटाक्ष किया है। बीजेपी के दिग्गज नेता ने कहा कि, ममता जी हिंदुत्व का प्रतीक है तिलक, आप हिंदुत्व की भावनाओं को खंडित करने का काम करती हो।
ममता बनर्जी तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं - नरोत्तम मिश्रा
बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा ने आगे बंगाल की सीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि, सत्ता का तिलक लगाने को ही ममता जी आप आतुर रहती हैं, इसलिए तुष्टिकरण की राजनीति करती हो। ममता बनर्जी हिंदुत्व की भावनाओं को खंडित करने में लगी हैं। उन्होंने कहा कि, ममता बनर्जी ने तिलकधारियों का खून बहाया है, ऐसे में उन्हें तिलक लगाने में तो दिक्कत आएगी ही। जबकि वह उसे राज्य से आती है, जहां देवी की आराधना होती है।
कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड पाठ पर एमपी के गृहमंत्री का तंज
एमपी कांग्रेस कार्यालय में सुंदरकांड का पाठ पर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि, कांग्रेस कार्यालय में लगातार हो रहे सुंदरकांड और पूजा पाठ पर कहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सशक्त नेतृत्व और हमारे सुशासन का परिणाम है की कांग्रेस में बदलाव दिख रहे है। जिस कांग्रेस कार्यालय में बकरे बंधा करते थे आज वहाँ सुंदर कांड हो रहे है। यह है मोदी जी का सुशासन।