H

लोकसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी ठोकी ताल, मंडला प्रत्याशी ने नामांकन भरा

By: Sanjay Purohit | Created At: 29 March 2024 07:02 AM


मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए रण तैयार हो चुका है। कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने महारथी उतार दिए हैं

bannerAds Img
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए रण तैयार हो चुका है। कांग्रेस और भाजपा ने अपने अपने महारथी उतार दिए हैं। इसके साथ ही दोनों पार्टियों के अलावा कई और पार्टियां भी मैदान में जुटी हुई है। जमीनी मुद्दे सहित रेल लाइन, पलायन, उद्योग व अन्य बड़े मसलों के साथ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी लोकसभा चुनाव में उतरी है। जिनके सामने बड़े बड़े दिग्गज नेता चुनाव लड़ रहे हैं। गोंडवाना पार्टी की इस दौड़ में बराबर की लड़ाई भले ही नहीं है लेकिन ये जरूर है कि गौड़वाना के चुनावी मैदान में उतरने से भाजपा और कांग्रेस के वोट बैंक को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मंडला लोकसभा से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने एडवोकेट महेश बट्टी को मैदान में उतारा है, जो पढ़े लिखे सिवनी जिला के थाना धनोरा क्षेत्र के निवासी है और गोंडवाना से मंडला के उम्मीदवार है। लेकिन भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी के मुकाबले ज्यादा फेमस नहीं है,लेकिन आदिवासी क्षेत्रों में गोंडवाना की जमीनी पकड़ का इन्हें खासा लाभ मिल सकता है। बट्टी ने समाज की सेवा और क्षेत्र के विकास के उद्देश्य को लेकर चुनाव लड़ रहे हैं।