H

Lok Sabha Election 2024: एमपी में दूसरे चरण के लिए आज से भरे जाएंगे नामांकन

By: Richa Gupta | Created At: 28 March 2024 03:43 AM


लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन भरने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज यानी गुरुवार से शुरू हो जाएगी।

bannerAds Img
लोकसभा चुनाव के पहले चरण में नामांकन भरने की प्रक्रिया बुधवार को समाप्त हो गई। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज यानी गुरुवार से शुरू हो जाएगी। दूसरे चरण में 7 सीटों टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा, नर्मदापुरम और बैतूल पर चुनाव होना है। इसके लिए 4 अप्रैल तक नामांकन भरे जाएंगे। 5 अप्रैल तक जांच और नाम वापसी 8 अप्रैल तक हो सकेगी। वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। वहीं परिणाम 4 जून को आएंगे।

113 उम्मीदवारों ने 153 नामांकन दाखिल किए

वहीं बता दें कि पहले चरण में 6 सीट के लिए 113 उम्मीदवारों ने 153 नामांकन दाखिल किए हैं। बुधवार को आखिरी दिन 64 प्रत्याशियों ने 89 नामांकन दाखिल किए। इन्हें मिलाकर कुल 113 प्रत्याशियों ने 153 फॉर्म भरे हैं। 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। वोटिंग 19 अप्रैल को होगी।