उत्तराखंड के 8 जिलों में डेंगू का कहर, मरीजों की संख्या 1447 पहुंच गई
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 16 September 2023 05:34 PM
देहरादून में 14, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 20, पौड़ी में 8, ऊधमसिंह नगर में 3, बागेश्वर में 2, चमोली में 5 और रुदप्रयाग जिले में 1 मरीज डेंगू से पीड़ित मरीज मिला है।

उत्तराखंड में डेंगू के मामले थम नहीं रहे हैं। लगातार डेंगू के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। वहीं आज यानी की शुक्रवार को राज्य के आठ जिलों में 65 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं अब तक कुल मरीजों की संख्या 1447 पहुंच गई है। वहीं बढ़ते मामलों को लेकर आम लोगों के साथ स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी हैं।
इन जिलों में डेंगू का कहर
वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून जिले में 14, हरिद्वार में 12, नैनीताल में 20, पौड़ी में आठ, ऊधमसिंह नगर में तीन, बागेश्वर में दो, चमोली में पांच और रुदप्रयाग जिले में एक मरीज डेंगू ग्रसित मिला है। वहीं 10 जिलों में डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं। इसमें देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल में तेजी से मामले बढ़ रहे हैं। डेंगू से 14 मरीजों की मौत हो चुकी है।
डेंगू से बचने के उपाय
छत व घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें । पानी भरने के बर्तन टंकियां आदि को ढककर रखना सुनिश्चित करें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें, ताकि वहां पानी का जमाव ना हो। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। सप्ताह में एक बार टिन, डिब्बा, बाल्टी खाली करें और सुखाएं। सात दिन में एक बार कूलर का पानी खाली करें। सोते समय मच्छरदानी लगाएं।