H

CG NEWS :सचिन पायलट की बैठक में बड़ा फैसला, सचिन पायलट ने रूठों को मनाने की जिम्मेदारी सीनियर नेताओं दी....

By: Shivani Hasti | Created At: 22 March 2024 11:52 AM


bannerAds Img
CG NEWS : रायपुर। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए । बैठक में खास बात यह रही कि रूठों को मनाने घर-घर जाएंगे सीनियर नेता, वही कांग्रेस महतारी वंदन की तर्ज पर नारी न्याय योजना का फॉर्म भराएगी। कांग्रेस में फूटते लेटर बम और सार्वजनिक आरोप-प्रत्यारोप के बीच रूठों को मनाने की कवायद शुरू हो गई है। रूठों को मनाने कांग्रेस के सीनियर नेता उनके घर-घर जाएंगे। इसके लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में बड़ा फैसला भी लिया गया। महतारी वंदन योजना की तर्ज पर कांग्रेस नारी न्याय योजना को लेकर फॉर्म भराएगी। पायलट ने कहा, नारी न्याय योजना के तहत कांग्रेस बीपीएल महिलाओं को 1 लाख रुपए सालाना देगी। इसके लिए प्रदेशभर में अभियान चलाकर फॉर्म भराया जाएगा।

Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग का बारिश को लेकर नया अलर्ट, जानिए किस जिले को लेकर चेतावनी है !

लोकसभा समन्वयकों की बैठक में पायलट ने पूछा कि आपका पसंदीदा प्रचारक कौन है? आपकी पसंद का प्रचारक देंगे. प्रचार में कोई कमी हो तो तुरंत बताएं, जरूरत होगी तो और प्रचारकों को तैनात करेंगे। पायलट ने रुठों को मनाने की जिम्मेदारी सीनियर नेताओं को दी। साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहने के निर्देश दिए। इसके पहले प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में चुनावी रणनीति के साथ घोषित 6 प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार की तैयारियों पर चर्चा की। साथ ही 5 घोषित होने वाले प्रत्याशियों के बारे में विचार मंथन किया गया। दो दिन के दौरे पर आए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने शुक्रवार को राजीव भवन में चुनावी दृष्टि से कुछ महत्वपूर्ण बैठक ली। सभी विभाग प्रमुखों,रायपुर लोकसभा के नेताओं, प्रभारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तैयारियों का फीड बैक लेकर रणनीति बनाई। उन्होंने विभाग प्रमुखों से वन टू वन चर्चा की। उनके साथ नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज,संयुक्त सचिव विजय जांगिड़, धनेंद्र साहू, संतराम नेताम, भी मौजूद रहे। बैठक में दो प्रभारी सचिव चंदन यादव, सप्तगिरी उल्का नहीं आए।

Read More: CG NEWS : सचिन पायलट ने भाजपा पर साधा निशाना कहा - छत्तीसगढ़ की सरकार का रिमोट कंट्रोल दिल्ली में है…