H

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा दावा, बोले - राहुल गांधी रायबरेली और अखिलेश यादव कन्नौज सीट से चुनाव हारेंगे

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 May 2024 12:32 PM


केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, सारे भ्रष्टाचारी दलदल में फसे हुए हैं।

bannerAds Img
यूपी के डिप्टी सीएम व बीजेपी के दिग्गज नेता केशव प्रसाद मौर्य ने आज यानी की सोमवार को बड़ा दावा किया है। मौर्य ने कहा कि, मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को रायबरेली और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव को कन्नौज सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।

अखिलेश यादव चुनाव हार रहे हैं

केशव प्रसाद मौर्य ने बलरामपुर में भाजपा के प्रत्याशी साकेत मिश्र के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सपा प्रमुख पर तीखा वार किया। बीजेपी नेता ने कहा कि, 2019 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जिस तरह कन्नौज से चुनाव हारी थीं, ठीक उसी तरह इस बार कन्नौज से समाजवादी पार्टी प्रमुख चुनाव हारने जा रहे हैं।

4 जून को बीजेपी 400 सीट पार करने जा रही है

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता मौर्य ने आगे जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया है कि, 4 जून को भारतीय जनता पार्टी 400 सीट पार करने जा रही है। उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री मौर्य ने जनता से आह्वान किया है कि, अगर इस बार हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी को पिछली बार से ज्यादा मत मिले तो विपक्ष के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जायेगी।

सारे भ्रष्टाचारी दलदल में फसे हुए हैं

केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, सारे भ्रष्टाचारी दलदल में फसे हुए हैं। इसके साथ ही बीजेपी नेता ने कहा कि, ‘संविधान खतरे में’ है, यह बात कह कर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। यूपी के डिप्टी सीएम मौर्य ने जनता से भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी साकेत मिश्र को जिताने की अपील की।