CG NEWS : बिलासपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भर में पुलिस एक्टिव मोड़ पर है. संदिग्धों की लगातार जांच कर कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में बिलासपुर जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। सिविल लाइन पुलिस ने कार से 30 किलो चांदी के जेवर कीमत करीब 21 लाख रूपये जब्त किया। वहीं कोटा पुलिस ने 161 नग साड़ी लावारिस हालत में जब्त किया गया। इसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपये है इसके साथ ही कोटा पुलिस ने पिकअप से ढाई लाख और बेलगहना थाना क्षेत्र में 6 लाख कार से कैश जब्त किया है राजीव गांधी चौक के पास वाहन चेंकिंग के दौरान सिविल लाइन पुलिस ने आभूषणों का जखीरा बरामद किया है. पुलिस ने अर्टिगा कार से करीब 21 लाख रूपये के 30 किलो चांदी की पायल और करधन जब्त किया है। कार के अंदर बैग में 496 नग चांदी का पायल और 71 नग चांदी का करधन सेट रखा था जेवरों का ये जखीरा रायपुर के कमल विहार निवासी मोहित पटेल की कार से जब्त किया गया है।
Read More: CG NEWS : राजधानी में खून का सौदा: ब्लड बैंक के नि:शुल्क ब्लड को बेचकर अवैध रकम प्राप्त करने वाले ब्लड बैंक के सुपरवाइजर एवं लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार