H

जीतू पटवारी का दावा, मप्र में अप्रत्याशित परिणाम आएंगे, दो अंकों में पहुंचेगी कांग्रेस

By: Ramakant Shukla | Created At: 15 May 2024 10:05 AM


मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को भोपाल में दावा किया कि पार्टी प्रदेश में इस बार दो अंकों में पहुंचेगी। पूरा चुनाव पार्टी ने एकजुटता के साथ लड़ा। मोदी गारंटी यानी झूठ की गारंटी है और यह जनता समझ चुकी है।

bannerAds Img
मध्यप्रदेश में लोकसभा की 29 सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को भोपाल में दावा किया कि पार्टी प्रदेश में इस बार दो अंकों में पहुंचेगी। पूरा चुनाव पार्टी ने एकजुटता के साथ लड़ा। मोदी गारंटी यानी झूठ की गारंटी है और यह जनता समझ चुकी है।

कांग्रेस ने पूरा चुनाव एकजुटता के साथ लड़ा

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में पटवारी ने कहा कि चौथे चरण का चुनाव आते-आते तक भाजपा ने सभी 29 सीटें जीतने की बात कहना बंद कर दी। पूरे चुनाव में अपने घोषणा पत्र और गारंटियों की कोई बात नहीं की। केवल आपस में लड़ाने की बात करते रहे। सबके अलग-अलग तर्क हैं पर मेरा ऐसा मानना है कि परिणाम सबको चौकाएंगे। प्रदेश में कांग्रेस दो अंकों में पहुंचेगी।एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई बिखराव नहीं है। विधानसभा चुनाव हारने के बाद सब एकजुट हुए और पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ा।