मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से बारिश पर ब्रेक लग गया है। बारिश न होने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश न होने की वजह से तापमान में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है जिसका सीधा असर मौसमी फसलों पर पड़ रहा है। ऐसे में सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान बारिश को लेकर महाकाल के दरबार में अर्जी लगाई है। भोपाल समेत 11 जिलों में बारिश 30 से 40 फीसदी तक कम हुई हैं।
कई जिलों में सूखे के हालात
मानसून की बेरुखी के कारण प्रदेश के कई जिलों में सूखे के हालात। सतना में सबसे अधिक 46 फ़ीसदी और भोपाल में 37 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई। अगले एक हफ्ते तक बारिश नहीं हुई तो 10 जिले सूखे के चपेट में आ जाएंगे। सतना, अशोक नगर,मंदसौर खरगोन,खंडवा,भोपाल,सीधी, गुना, शाजापुर, रीवा जिलों में गहराया संकट। बारिश की कमी के कारण सोयाबीन की फसल पर पड़ रहा असर।
हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल और नर्मदापुरम संभागों के जिलों के साथ- साथ बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, देवास जिलों में कहीं कहीं हल्की बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में हल्की बारिश भी किसानों के लिहाज से काफी अच्छी साबित होगी। क्योंकि खेतों में सोयाबीन खरीफ की फसलें खड़ी हैं जिनको पानी की बहुत जरुरत है।
Read More: आज खत्म होगा मानसून ब्रेक, 21 जिलों में बारिश के आसार