H

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने भूपेश बघेल पर बोला हमला, कहा - कांग्रेस ने 'महादेव' के नाम पर की लूट

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 06 November 2023 11:58 AM


हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि, मैं कहता हूं कि, आप सीएम बनें, न बनें, मेरा तो विश्वास है कि, ये 508 करोड़ रुपये लूटने के कारण आप जरूर सरकार के ‘मेहमान' बनने वाले हैं इसमें कोई संदेह ही नहीं है।

banner
असम के सीएम हिमंत विश्व शर्मा ने कथित ‘महादेव' सट्टेबाजी ऐप घोटाले को लेकर सीएम भूपेश बघेल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि, यह ऐप उनके राजनीति से बाहर होने का कारण बनेगा। बीजेपी नेता शर्मा ने कहा कि, मोदी जी की गारंटी सूरज और चंद्रमा की तरह वास्तविक है।

बघेल ने महादेव के नाम पर पैसा लूटने का काम किया है

हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, कोई सोच भी नहीं सकता कि, महादेव के नाम पर कोई पैसे लूटेगा। मां कामाख्या देवी, मां पार्वती का स्वरूप है। मां पार्वती ‘महादेव' की पत्नी भी हैं। आज ऐसी खबर आने पर मां कामाख्या दुखी हैं। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि, भूपेश बघेल ने महादेव के नाम पर पैसा लूटने का काम किया है। कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई महादेव के नाम पर ऐप बनाकर भ्रष्टाचार करेगा। वहीं सीएम शर्मा आगे अपने संबोधन में कहा कि, यदि बनाना ही था तो किसी दूसरे नाम से ऐप बना लेते। लेकिन आपने महादेव के नाम से ऐप बनाया और एक-दो रुपये नहीं पूरे 508 करोड़ लूट लिये।

बघेल सरकार के ‘मेहमान' बनने वाले हैं

बीजेपी नेता ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, बघेल कहते हैं कि, मैं फिर से सीएम बनूंगा। मैं कहता हूं कि, आप सीएम बनें, न बनें, मेरा तो विश्वास है कि, ये 508 करोड़ रुपये लूटने के कारण आप जरूर सरकार के ‘मेहमान' बनने वाले हैं इसमें कोई संदेह ही नहीं है। उन्होंने कहा कि, जब मैं अकबर, बाबर और औरंगजेब के खिलाफ बोलता हूं तो कांग्रेस मेरे खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत करती है और मुझे नोटिस भी भेजा गया है। लेकिन जब मैं भूपेश बघेल के बारे में बोलता हूं तो कांग्रेस कुछ नहीं करती क्योंकि कांग्रेस को अकबर, बाबर, औरंगजेब से प्यार है।