H

बीजेपी पर महुआ मोइत्रा का तंज, कहा - खुले हैं भाजपा के द्वार, आ जाओ नहीं तो अब की बार तिहाड़

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 03 April 2024 08:13 AM


पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ विदेशी मुद्रा अधिनियम या फेमा के तहत एक मामला लंबित है।

bannerAds Img
पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा के खिलाफ विदेशी मुद्रा अधिनियम या फेमा के तहत एक मामला लंबित है। वहीं ED ने मंगलवार को निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ वित्तीय धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इसके बाद TMC नेता महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है।

बीजेपी पर महुआ मोइत्रा का तंज...

निष्कासित TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने सोशल मीडिया साइट एक्स पर बीजेपी पर तंज कसते हुए लिखा है कि, खुले हैं बीजेपी के द्वार आ जाओ नहीं तो अब के बार-तिहाड़, यह उनका स्पष्ट संकेत है, अगर वे बीजेपी में शामिल नहीं हुए तो विपक्षी नेताओं का पता तिहाड़ जेल होगा।

2014 के बाद कुल 25 विपक्षी नेताओं ने पार्टी बदली हैं

मिली जानकारी के अनुसार, 2014 के बाद से कुल 25 विपक्षी नेता ऐसे रहे हैं, जिन्होंने मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद पार्टियां बदल लीं। इस सूची में कांग्रेस के 10, NCP और शिवसेना के 4-4, टीडीपी के 2, समाजवादी पार्टी और वाईएसआरसीपी के 1-1 नेता शामिल हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद सभी 23 लोग भ्रष्टाचार के मामलों से बरी हो गए। इस पर भी महुआ मोइत्रा ने व्यंग्य किया है।