महिलाओं को लेकर विवादित बयान पर मनोज तिवारी बोले - नीतीश जी आजकल गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 09 November 2023 10:57 AM
बीजेपी सांसद ने आगे बिहार सीएम के विवादित बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश जी को पता ही नहीं कि, उन्होंने क्या-क्या बोल दिया। नीतीश ने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया।

सीएम नीतीश कुमार के द्वारा बिहार विधानसभा में महिलाओं पर दिए विवादित बयान पर देशभर में सियासी भूचाल आ गया है। बीजेपी सीएम नीतीश व इंडी गठबंधन पर हमलावर नजर आ रही है। वहीं इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार ने तो माफी मांग ली है, मगर इस पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है।
राजद-जदयू की तरफ से नीतीश का बचाव किया जा रहा है
वहीं अब एक तरफ राजद-जदयू की तरफ से सीएम नीतीश कुमार का बचाव किया जा रहा है तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेता नीतीश कुमार को घेर रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं कलाकार मनोज तिवारी ने भी बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसा है। मनोज तिवारी ने कहा, विधानसभा में नीतीश कुमार ने महिलाओं को लेकर अमर्यादित बात की है। वो बातें सुनकर ऐसा लगता है कि नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं तथा जाग रहे हैं।
नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आगे कहा कि, हमने वर्ष 2004 से नीतीश जी को समर्थन करना आरम्भ किया था। उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए आर्टिस्ट के रूप में हमने कमर कसके उनके लिए प्रचार किया था। जंगलराज हटाना था। जब भाजपा छोड़कर जब गए तो भी हम बोलते थे कि, हम नीतीश जी पर नहीं बोलेंगे। मगर जो उन्होंने अमर्यादित बात करी है हमारी महिलाओं, माताओं-बहनों को लेकर, सदन के फ्लोर पर। वो बातें सुनकर ऐसा लगता है कि नीतीश जी आजकल कोई गंदी फिल्में देखकर सो रहे हैं, जाग रहे हैं।
नीतीश ने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया
बीजेपी सांसद ने आगे बिहार सीएम के विवादित बयान पर तंज कसते हुए कहा कि, नीतीश जी को पता ही नहीं कि, उन्होंने क्या-क्या बोल दिया। नीतीश ने सदन की मर्यादा को तार-तार कर दिया। पहले वह महिला के हिमायती होते थे, मगर जो शब्द, जो हाथों के इशारे। मैं पहली ये बोलने के लिए मजबूर हुआ हूं कि नीतीश जी राजद के साथ जाने के बाद शायद आपका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। बीजेपी नेता ने कहा कि, ये नीतीश कुमार, वो नीतीश जी हैं ही नहीं, जो भाजपा के साथ थे।