H

CG NEWS : 508 करोड़ के आंकड़े का पलटवार किया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने, जाने क्या कहा …

By: Shivani Hasti | Created At: 06 November 2023 12:10 PM


banner
CG NEWS : छत्तीसगढ़ में चुनाव के ठीक पहले महादेव सट्टा ऐप को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। एक के बाद एक अलग-अलग मामले सामने आ रहे हैं कभी कोई नया मलिक सामने आ जाता है। तो कभी मुख्यमंत्री से इसके तार जोड़ दिए जाते हैं। अब ऐसे में बीते दिनों समाचार में 508 करोड रुपए का आंकड़ा बेहद तेजी से घूम इसके बाद कई सारे वीडियो और स्टिंग अब सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं। सभी आरोपी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब पलटवार किया है।

पहली बात तो यह कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता

आज कुछ समाचार चैनलों ने एक वीडियो दिखाया है जिसमें एक व्यक्ति यह दावा कर रहा है कि वह मुझसे मिला और मैंने उसे संरक्षण देने का आश्वासन दिया और उसे दुबई जाकर व्यवसाय करने का भी सुझाव दिया मुझे आश्चर्य है। कि एक अनजान व्यक्ति के बयान को सभी ज़िम्मेदार टीवी चैनल किस आधार पर चला रहे हैं? सिर्फ़ इस आधार पर कि इसमें मेरा नाम है? क्या यह मानहानि का मामला नहीं है? यह कोई रहस्य नहीं है कि ये वीडियो क्यों आया है और कैसे आया है और यह भी समझना कठिन नहीं है। कि ऐन चुनाव के वक़्त ऐसा बयान भाजपा को फ़ायदा पहुंचाने के लिए ही जारी किया गया है। यह भी हर कोई समझ रहा है कि ईडी को हथियार बनाकर ही ऐसा किया जा रहा है। दरअसल भाजपा अब ईडी के सहारे ही चुनाव लड़ रही है और मुझे बदनाम करने के लिए ईडी का इस्तेमाल कर रही है पहली बात तो यह कि मैं इस व्यक्ति को नहीं जानता और न मैं कभी इससे उस तरह मिला हूं, जैसा कि वह दावा कर रहा है वह किसी सभा समारोह का हिस्सा रहा हो तो मैं नहीं कह सकता।

केंद्र सरकार ने महादेव सट्टा समेत 22 पर लगाया प्रतिबंध

वही इन सभी मामलों के बीच कल केंद्र सरकार ने महादेव सट्टा ऐप समेत अन्य 22 बैटिंग वेबसाइट और ऐप को बैन कर दिया है।

Read More: CG NEWS : महादेव ऐप पर लगा प्रतिबंध, Enforcement Directorate के आग्रह पर केंद्र सरकार ने लिया फैसला.....