H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

Rahul Gandhi ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई, 73 साल के हुए पीएम मोदी

By: TISHA GUPTA | Created At: 17 September 2023 03:00 PM


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1950 को गुजरात के वडनगर शहर में हुआ था।

banner
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1950 को गुजरात के वडनगर शहर में हुआ था। इस मौके पर कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं।' पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी कई राज्यों में कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रही है।

मल्लिकार्जुन खरगे ने भी दी पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले।' इसके अलावा कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने भी पीएम को उनके 73वें जन्मदिन पर बधाई दी। पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा है। राजनेताओं से लेकर स्पोर्ट्स जगत के सितारों ने उन्हें विश किया है।

पीएम मोदी IICC के पहले फेज का करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया है। अपने जन्मदिन के मौके पर पीएम मोदी दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' के तौर पर जाने वाले 'इंडिया इंटरनेशनल कंवेंशन सेंटर' (IICC) के पहले फेज का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तारित लेन का भी उद्घाटन करने वाले हैं। ये लाइन द्वारका सेक्टर 21 को द्वारका सेक्टर 25 स्टेशन से जोड़ेगी।

Read More: BJP पर साधा कपिल सिब्बल ने निशाना, बोले - बताएं आपके पास 'सनातनी' का कौन सा गुण है