H

विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला का छलका दर्द, कहा- पेशाब कांड की मास्टरमाइंड हैं रीति पाठक

By: Ramakant Shukla | Created At: 11 November 2023 12:35 PM


सीधी जिले के बहुतचर्चित पेशाब कांड के बाद विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटने से उन्होंने कुछ दिन पहले शक्ति प्रदर्शन किया था। वहीं अब उन्होंने सीधी से भाजपा की प्रत्याशी रीति पाठक पर एक बड़ा आरोप लगा दिया। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि पेशाब कांड की मास्टरमाइंड सांसद रीती पाठक हैं।

banner
सीधी जिले के बहुतचर्चित पेशाब कांड के बाद विधायक केदारनाथ शुक्ला का टिकट कटने से उन्होंने कुछ दिन पहले शक्ति प्रदर्शन किया था। वहीं अब उन्होंने सीधी से भाजपा की प्रत्याशी रीति पाठक पर एक बड़ा आरोप लगा दिया। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया है कि पेशाब कांड की मास्टरमाइंड सांसद रीती पाठक हैं।

जनता सब जानती है

उन्होंने कहा है कि अपनी इच्छाओं के लिए उन्होंने दिल्ली में इस कदर माहौल क्रिएट किया कि मेरा टिकट कट गया और उन्हें सीधी विधानसभा सीट से टिकट मिल गया। दरअसल बयान जैसे ही यह वायरल हुआ क्षेत्रीय गलियारों में हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला ने ये भी कहा कि जनता सब जानती है मुझे भी सब मालूम है, इसीलिए जनता अब इसका जवाब देगी।

पार्टी ने रीति पाठक को दिया टिकट

बता दें कि लगभग 1 साल पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जिसमें सीधी जिले के कुंवारी के रहने वाले दशमत रावत के ऊपर इस गांव के रहने वाले प्रवेश शुक्ल ने नशे की हालत में पेशाब किया था। इसके बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई की और तत्काल NSA लगाकर प्रवेश शुक्ल के घर को भी जमींदोज कर दिया था। उसी के बाद आने वाले विधानसभा चुनाव में विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला का टिकट भी काट दिया गया और उनकी जगह मौजूदा सांसद रीति पाठक को टिकट दे दिया गया।