H

कुछ ही देर में पेश होगा अंतरिम बजट, इन घोषणाओं पर रहेंगी नजरें

By: Ramakant Shukla | Created At: 01 February 2024 05:08 AM


आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट सुबह 11 बजे संसद में पेश करने वाली हैं। वह संसद भवन पहुंच चुकी हैं।

bannerAds Img
आज मोदी सरकार का अंतरिम बजट पेश होने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट सुबह 11 बजे संसद में पेश करने वाली हैं। वह संसद भवन पहुंच चुकी हैं। आम आदमी को इस मिनी बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े ऐलान होने की उम्मीद है। इस बजट में अर्थव्यवस्था, किसानों, महिलाओं और युवाओं को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। सुबह 11 बजे से बजट भाषण शुरू हो जाएगा और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जाएगा।

इन घोषणाओं पर रहेंगी नजरें

1. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए फेम योजना को विस्तार देने की तैयारी।

2. जेम्स और ज्वेलरी क्षेत्र को मिल सकता है प्रोत्साहन।