नीमच जिले के रामपुरा क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पर मंगलवार देर शाम पथराव का मामला सामने आया। जानकारी के मुताबिक, जन आशीर्वाद यात्रा रामपुरा क्षेत्र के चैनपुरा ब्लॉक से होती हुई गांधी सागर की ओर गुजर रही थी। इसी दौरान रथ यात्रा को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। वहीं इसे लेकर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने ट्वीट किया।
दरअसल, जन आशीर्वाद यात्रा पर हमले के बाद प्रदेश की सियासत में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यात्रा की सफलता से डरी हुई कांग्रेस गुंडागर्दी कर रही है। ऐसे गुंडों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यात्रा और सफलता के साथ आगे बढ़ेगी। बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा को जनता का मिला अपार समर्थन देखकर कांग्रेस घबरा गई है। कांग्रेस के अपराधिक गुंडो जिनका गुंडागर्दी मूल चरित्र ही है। इन्होंने योजनाबद्ध तरीके से पेड़ के पीछे छिपकर हमारी यात्रा पर हमला किया। गाड़ियों के कांच तोड़ दिए। कांग्रेस का यह कृत्य दुर्भाग्य जनक है। इसकी कड़ी आलोचना करता हूं।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा
कमलनाथ ने लिखा, समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न करने के बाद भी शिवराज सरकार को लगता है कि जनता उन पर पत्थर नहीं, फूल बरसाएगी। अभी दो दिन पहले सबने देखा कि किस तरह शिवराज सरकार ने चयनित पटवारियों की बर्बरतापूर्वक पिटाई कराई। शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे चयनित पटवारी और चयनित शिक्षकों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए। दलित, आदिवासी, ओबीसी, अल्पसंख्यक, महिला और सर्व समाज शिवराज सरकार के अत्याचार, घोटाले और कमीशन राज से त्रस्त है। इन्होंने 18 साल के शासन में जनता को जो दिया है, जनता उसी को मय ब्याज के लौटाने को तत्पर है। मैं जनभावनाओं को भली भांति समझता हूं लेकिन फिर भी मध्य प्रदेश की सम्मानित जनता से मेरा अनुरोध है कि विरोध को लोकतांत्रिक तरीके में रखें और अपराधियों को दंडित करने का काम न्यायालय को ही करने दें।”
रणदीप सुरजेवाला ने किया ट्वीट
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने हमले का वीडियो के साथ ट्वीट करते हुए लिखा कि, मध्यप्रदेश का ये वीडियो तकलीफदेह है। पर धरातल की असलियत भी दिखाता है। शिवराज की “अवसरवाद यात्रा” के खिलाफ गुस्सा बढ़ता जा रहा है। पाप का घड़ा भर गया है। जहां हम हिंसा के कदापि पक्षधर नहीं, पर आक्रोशित युवाओं और महिलाओं को पुलिसीया डंडों से पीटना, दबाना भी उचित नहीं। मेरा मध्यप्रदेश के 8.5 करोड़ साथियों से विनम्र अनुरोध है कि केवल वोट की चोट से भाजपा को सबक सिखायें। मेरा श्रीमान शिवराज जी से भी अनुरोध है कि आए दिन जनता के विरोध को देखते हुए कुछ सीख लें और अवसरवाद यात्रा को फौरन समाप्त कर दें, ताकि प्रदेश की शांति भंग न हो।
Read More: चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की तैयारियां जोरों पर, आज आयोग करेगा मुख्य सचिव और DGP के साथ महत्वपूर्ण बैठक