H

गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने रिश्वत मांग रहे घूसखोर पटवारी गिरफ्तार ,लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

By: Sanjay Purohit | Created At: 09 February 2024 07:08 AM


मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है।

bannerAds Img
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक घूसखोर पटवारी को लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा है। पटवारी को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस पटवारी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। लोकायुक्त की टीम ने अशोक प्रजापति पटवारी ग्राम कुंवरपुर तहसील सिमरिया को पकड़ा है।

लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी

जालिम सिंह नाम के व्यक्ति ने लोकायुक्त पुलिस से शिकायत की थी जालिम सिंह ने बताया था कि गरीबी रेखा सूची में नाम जोड़ने के एवज में पटवारी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। पटवारी कुंवरपुर गांव में पुरानी आंगनबाड़ी केंद्र स्थित अस्थाई कार्यालय में रिश्वत ले रहा था। शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ लिया है। लोकायुक्त की टीम पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के अधिनियम के तहत कार्रवाई करने में जुट गई है। लोकायुक्त की टीम अभी रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पटवारी से पूछताछ भी कर रही है।