CH NEWS : कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सक्रीय हो गई है। पुलिस जिले में गड़बड़ी रोकने जांच पड़ताल तेज कर दी है। इसी तारतम्य में शहरी और उपनगरीय क्षेत्र स्थित होटलों, ढाबों में दबिश देते हुए रजिस्टर सहित अन्य दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस की जांच से असामाजिक तत्वों में हड़कंप मच गया है। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने मातहत अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किया है। उनके निर्देश और एएसपी अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारियों के पर्यवेक्षण में थाना चैकी प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। जगह-जगह चेकिंग पॉइंट तैयार कर वाहनों की जांच की जा रही है। पुलिस की निगाह से बचने असामाजिक तत्व होटल और ढाबों में शरण ले सकते हैं। वे मौका मिलने पर किसी अप्रिय वारदात को अंजाम देकर फरार हो सकते हैं। इसे देखते हुए अब पुलिस ने होटल ढाबों की जांच भी शुरू की है । इस अभियान की शुरुआत नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा भूषण एक्का और नगर कोतवाल रूपक शर्मा की टीम ने शहर में स्थित होटल ढाबों से की है। सीएसपी और निरीक्षक ने बीती रात शहर के अलग-अलग क्षेत्र में स्थित होटल व ढाबों में अपनी टीम के साथ दबिश दी।
Read More: CG NEWS : फाइनल में जीताने के लिए करें वोट छत्तीसगढ़ के मलखंभ खिलाड़ी, CM बघेल ने की अपील