H

चुनाव नतीजों के बाद पीएम मोदी बोले - हम सत्ता, संगठन, हर जगह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं

By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 05 June 2024 11:23 AM


अंतिम परिणाम में NDA को 292 सीटें मिली हैं जबकि INDIA के हिस्से 234 सीटें आई हैं। वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं।

bannerAds Img
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इससे पहले अपने अंतिम मंत्रिमंडल की बैठक में चुनावी परिणामों पर पीएम मोदी ने कहा कि, हार जीत राजनीति का हिस्सा है। नंबर गेम चलता रहता है। इस दौरान पीएम मोदी ने मंत्री परिषद के सहयोगियों से ये भी कहा कि, हमने दस वर्ष अच्छा काम किया आगे भी करेंगे।

हम सत्ता, संगठन, हर जगह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं

पीएम मोदी ने अपने अंतिम मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि, हम सत्ता, संगठन, हर जगह जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं और आगे भी उतरेंगे। आप सभी ने अच्छे से काम किया बहुत मेहनत की। इस के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्कुराते हुए सभी का मनोबल बढ़ाया और सबको धन्यवाद कहा। आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणामों में भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई, लेकिन NDA ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।

NDA को 292 जबकि INDIA के हिस्से में 234 सीटें आई हैं

परिणामों के पश्चात् आज दिल्ली में बैठकों का दौरा जारी है। अंतिम परिणाम में NDA को 292 सीटें मिली हैं जबकि INDIA के हिस्से 234 सीटें आई हैं। वहीं, अन्य के खाते में 17 सीटें गई हैं। वहीं, यदि भाजपा एवं कांग्रेस की बात करें तो सत्ताधारी दल को 240 और कांग्रेस को 99 सीटें मिली हैं।