H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

सनातन पर टिप्पणी के बाद फिर उदयनिधि ने दिया विवादित बयान, कहा- हिंदी चार-पांच राज्यों की भाषा

By: Ramakant Shukla | Created At: 15 September 2023 11:10 AM


सनातन पर अपने बेतुके बोल के लिए विवादों में घिरे तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अब गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी, हिंदी देश को एकजुट करती है पर आपत्ति जताई है। उदयनिधि ने गृह मंत्री की बात को बेतुका बताया और कहा कि चार से पांच राज्यों में बोली जाने वाली हिंदी देश को एकजुट कैसे करती है।

banner
सनातन पर अपने बेतुके बोल के लिए विवादों में घिरे तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने अब गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी, हिंदी देश को एकजुट करती है पर आपत्ति जताई है। उदयनिधि ने गृह मंत्री की बात को बेतुका बताया और कहा कि चार से पांच राज्यों में बोली जाने वाली हिंदी देश को एकजुट कैसे करती है।

कहा- हिंदी चार-पांच राज्यों की भाषा

उदयनिधि ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने हमेशा की तरह यह टिप्पणी करके हिंदी के प्रति अपना प्यार दिखाया है कि केवल हिंदी ही लोगों को एकजुट करती है और क्षेत्रीय भाषाओं को सशक्त बनाती है। मंत्री ने एक्स पर पूछा, तमिलनाडु में तमिल और पड़ोसी राज्य केरल में मलयालम बोली जाती है। हिंदी इन दोनों राज्यों को कैसे एकजुट कर रही है? यह कैसे सशक्त बना रही है? उन्होंने कहा, अमित शाह को गैर-हिंदी भाषाओं को प्रांतीय भाषाओं का दर्जा देना और उनका अपमान करना बंद करना चाहिए। गौरतलब है कि तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन और फिर डीएमके नेता ए राजा ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिए हैं। जहां उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से की थी। वहीं ए राजा ने कहा था भारत जातियों के नाम पर वैश्विक बीमारी का कारण है। भारत लोगों को जाति के आधार पर बांट रहा है। दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय भी जाति के नाम पर हिंदू धर्म का प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में हिंदू धर्म न केवल भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा है, बल्कि अब यह पूरी दुनिया के लिए खतरा बन गया है।