हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर बोले - सनातन जिस दिन समाप्त होगा, उस दिन देश का अस्तित्व नहीं रहेगा
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 16 September 2023 09:41 AM
हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर विपक्षी गठबंधन 'I-N-D-I-A'के नेताओं को सनातन का पाठ पढ़ाया है।

जैसे-जैसे 24 का चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे 'I-N-D-I-A' गठबंधन दल के नेताओं की जुबान और तीखी होती जा रही है। देश में पिछले कई दिनों से सनातन पर 'धर्मयुद्ध' छिड़ा है। विपक्षी गठबंधन 'I-N-D-I-A' के नेता हर दिन सनातन और हिंदुत्व व हिंदू धर्म एवं रामचरितमानस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। विपक्षी गठबंधन सनातन धर्म पर अनर्गल बयानबाजी से बाज नहीं आ रहे। ऐसे नेताओं को हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने आड़े हाथों लिया है।
ठाकुर ने विपक्षी नेताओं को सनातन का पाठ पढ़ाया है
जयराम ठाकुर ने विपक्षी नेताओं को सनातन का पाठ पढ़ाया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व बीजेपी के सीनियर नेता जयराम ठाकुर का कहना है कि, सनातन ही सबके साथ भाईचारा सिखाता है, सनातन ही सिखाता है कि, लोकतांत्रित व्यवस्था में रहकर हम कैसे आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने आगे अपने इस बयान में कहा कि, यह किसी दूसरे धर्म में नहीं सिखाया जाता। ठाकुर ने सवाल उठाते हुए कहा कि, किसी भी दूसरे धर्म के खिलाफ बोलें तो सड़के बंद कर दी जाती हैं, घर जला दिए जाते हैं।
सनातन धर्म को गाली देना बंद कर देना चाहिए
हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि, राजनीतिक मकसद से सनातन धर्म को गाली देना बंद कर देना चाहिए। इसके साथ ही जयराम ठाकुर ने कहा कि, सनातन धर्म जिस दिन खत्म होगा, उस दिन इस देश का अस्तित्व भी नहीं रहेगा।