PCC चीफ कमलनाथ का बयान, कहा - हम अतिथि शिक्षकों का भविष्य और आर्थिक भविष्य दोनों सुनिश्चित करेंगे
By: Durgesh Vishwakarma | Created At: 02 September 2023 03:51 PM
सीएम शिवराज सिंह ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने का एलान किया है। इसके साथ ही शिक्षक भर्ती में अब अतिथि शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा।

भोपाल - एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ का फिर बड़ा बयान सामने आया है। पीसीसी चीफ ने बयान देते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश के अतिथि शिक्षक प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ हैं। अतिथि शिक्षक लंबे समय से कुछ न्यायोचित मांगें कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हम उनकी परेशानी को समझते हैं और हमारी सरकार उनका पूरा सम्मान करेगी। पूर्व सीएम ने कहा कि, हम अतिथि शिक्षकों का भविष्य और आर्थिक भविष्य दोनों सुनिश्चित करेंगे। उनकी बारहमासी सेवा एवं मानदेय सहित अन्य मांगों पर उनके साथ न्याय किया जाएगा।
अतिथि शिक्षक लम्बे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे
आपको बता दें कि, राज्य के अतिथि शिक्षकों लम्बे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे। ऐसे में अतिथि शिक्षकों ने बताया था वे लंबे समय से स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था संभाल रहे हैं, लेकिन राज्य की शिवराज सरकार ने उनके हित में कोई ठोस नीति नहीं बनाई। इन अतिथियों ने बताया था कि, उन्हें मानदेय भी काफी कम मिलता है। अब उनका भविष्य अंधकार में है। उन्होंने मांगों की सुनवाई के लिए अतिथि शिक्षकों की महापंचायत बुलाने की भी मांग की है।
अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना किया गया
वहीं आज अतिथि शिक्षकों की महापंचायत राजधानी भोपाल के लाला परेड ग्राउंड में आयोजित की गई। इस महापंचायत में सूबे के मुखिया शिवराज सिंह ने शिक्षकों के लिए कई बड़ी घोषणा की। इस दौरान सीएम ने अतिथि शिक्षकों का मानदेय दोगुना करने का एलान किया है। इसके साथ ही शिक्षक भर्ती में अब अतिथि शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा। आगे अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह ने भविष्य में शिक्षकों के नियमितीकरण के लिए नई योजना बनाये जाने की भी घोषणा की है।