सीएम शिवराज सिंह चौहान आज सीधी के दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री चौहान जिला मुख्यालय में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में आमजनता से संवाद करेंगे। सीएम शिवराज सीधी जिले को 176 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की सौगात देंगे। सीएम शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले को सीधी मेडिकल कालेज की सौगात देंगे। सीएम आज सीधी मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे।
छात्रों के लिए हर वर्ष 100 MBBS सीट्स प्राप्त हो सकेंगी
सीधी जिले में 100 MBBS सीट प्रवेश क्षमता का मेडिकल कॉलेज का होगा भूमिपूजन। सीधी जिले में चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से प्रदेश के छात्रों के लिए हर वर्ष 100 MBBS सीट्स प्राप्त हो सकेंगी। मेडिकल कालेज के खुलने से सीधी जिले एवं उसके आस-पास के जिलों के नागरिक होंगे लाभान्वित। जिले के आस- पास से आने वाले मरीजों को तृतीयक स्तर से चिकित्सा सुविधा का लाभ प्राप्त हो सकेगा। प्रदेश में मेडिकल कालेजों की संख्या 31 हो जाएगी। साल 2003 तक प्रदेश में केवल 5 मेडिकल कालेज थे।
Read More: वन नेशन, वन इलेक्शन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया, कहा- ये एकदम संभव नहीं...