H

Please upgrade the app if you see a red line at the top. To upgrade the app, click on this line.

एमपी में बने बाढ़ के हालात, इन जिलों में स्कूल बंद

By: Richa Gupta | Created At: 18 September 2023 11:30 AM


मध्य प्रदेश में आज सोमवार को भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं। बीते दो-तीन दिनों से नर्मदा, शिप्रा, चंबल आदि नदियां उफान पर आ गई हैं।

banner
मध्य प्रदेश में आज सोमवार को भी तेज बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलग-अलग अलर्ट जारी किए हैं। बीते दो-तीन दिनों से नर्मदा, शिप्रा, चंबल आदि नदियां उफान पर आ गई हैं, जिस वजह से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जिलों में रेस्क्यू ऑपरेशन भी जारी है तो कई जिलों में अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज 18 सितंबर को भी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए है।

इन जिलों में आज स्कूल बंद

मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते नर्मदा ,चंबल, क्षिप्रा और काली सिंध समेत दूसरी छोटी ओर बड़ी नदियां पानी के खतरे के निशान से ऊपर आ गई हैं। इस खतरे और अलर्ट को देखते हुए इंदौर, उज्जैन और मंदसौर जिले में आज भी सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश में तीन अलग-अलग तरह के अलर्ट जारी किए हैं। चार जिलों- अलीराजपुर,झाबुआ,रतलाम और मंदसौर में अतिभारी बारिश से आकस्मिक बाढ़ का रेड अलर्ट जारी किया गया है।

यलो और ऑरेंज अलर्ट

इसके अलावा मौसम विभाग ने आज बड़वानी और धार जिले में भारी से अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही खरगौन,इंदौर,उज्जैन और नीमच जिले में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के बारिश के अलर्ट के बाद मालवा-निमाड़ के जिलों में बाढ़ के हालात का खतरा मंडरा रहा है।

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

उज्जैन में बिगड़े हालात के बीच लोगों को बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उज्जैन में हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कर बाढ़ में फंसे लोगों को निकाला गया। बड़नगर में अभी भी कई ग्रामीण फंसे हुए हैं, जिनका बचाव कार्य जारी है। उज्जैन के अलावा झाबुआ जिले में तालाब फूटने से तीन की मौत हो गई जबकि 5 लापता हैं.